December 22, 2024

डीसी ने गसोता में विधायक आशीष शर्मा के साथ लिया विकास कार्यों का जायजा

0

हमीरपुर / 25 मई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने वीरवार को जिला हमीरपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गसोता महादेव मंदिर परिसर का दौरा किया। इस दौरान स्थानीय विधायक आशीष शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना एवं जलाभिषेक के बाद उपायुक्त और स्थानीय विधायक ने लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग, पर्यटन विभाग और अन्य अधिकारियों के साथ मंदिर परिसर के साथ चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि गसोता महादेव मंदिर को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। इसके लिए मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ स्वीमिंग पूल का निर्माण भी किया जा रहा है, जिस पर अभी तक एक करोड़ रुपये से अधिक धनराशि खर्च की जा चुकी है। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग और जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को स्वीमिंग पूल के कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वीमिंग पूल के साथ चेंजिंग रूम्स, शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए भी संबंधित अधिकारी त्वरित कदम उठाएं।

इसके बाद उपायुक्त ने गौशाला का निरीक्षण भी किया तथा वहां विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों और मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने भी गसोता में जारी विकास कार्यों से अवगत करवाया। इस अवसर पर एसडीएम मनीष कुमार सोनी, एडीटीओ रवि धीमान, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता दीपक कपिल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *