April 26, 2025

दिव्यांग कोटे की जेबीटी बैचवाइज भर्ती के साक्षात्कार अब 30 को

0

हमीरपुर / 15 मई / न्यू सुपर भारत

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर के माध्यम से जेबीटी के पदों पर विकलांग अभ्यर्थियों के लिए बैच आधार पर साक्षात्कार 16 मई के बजाय अब 30 मई को उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में निर्धारित किए गए हैं।प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले ये साक्षात्कार 16 मई को निर्धारित किए गए थे, लेकिन किन्हीं कारणों से इनकी तिथि में बदलाव किया गया है। केवल भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के तहत योग्यता पूर्ण करने वाला तथा जेबीटी, डीएड, डीएलएड या बीएड का टैट पास अभ्यर्थी ही इन साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी 30 मई को सुबह 10 बजे साक्षात्कार के लिए उपायुक्त हमीरपुर के कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं।

उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार अन्य जिलों के प्रार्थी जिनके नाम संबंधित रोजगार कार्यालय और हिमाचल प्रदेश निदेशक श्रम एवं रोजगार कार्यालय (पीएचसी) में दर्ज होंगे, वे उक्त चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आवेदन प्रपत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर की वेबसाइट ddeehamirpur.org.in डीडीईईहमीरपुर डॉट ओआरजी डॉट इन और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश की वेबसाइट himachal.nic.in elementery education ‘हिमाचल डॉट एनआईसी डॉट इन एलीमेंटरी एजूकेशन’ पर उपलब्ध है। प्रार्थी बायोडाटा फार्म प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *