May 1, 2025

जिला युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए संपर्क करें इच्छुक युवा

0

हमीरपुर / 03 मई / न्यू सुपर भारत

नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर इसी माह के तीसरे या चौथे सप्ताह में जिला स्तरीय युवा महोत्सव-2023 का आयोजन करने जा रहा है। इस महोत्सव में 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के प्रतिभागी सम्मिलित हो सकते हैं।नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी दीपमाला ठाकुर ने बताया कि महोत्सव के दौरान पांच प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इनमें सामूहिक नृत्य एवं गायन, भाषण प्रतियोगिता, यंग आर्टिस्ट-चित्रकला प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी और युवा लेखक-कविता लेखन एवं पठन प्रतियोगिता शामिल रहेगी।

 जिला युवा अधिकारी ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश: 5000 रुपये, 2000 रुपये और 1000 रुपये की पारितोषिक राशि, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा। सामूहिक नृत्य में प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश: 5000 रुपये, 2500 रुपये और 1000 रुपये की पारितोषिक राशि, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न दिया जाएगा। कविता लेखन में प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश: 1000 रुपये, 750 रुपये और 500 रुपये की पारितोषिक राशि, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न मिलेगा। मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को भी यही पुरस्कार मिलेंगे।

दीपमाला ठाकुर ने बताया कि जिला स्तर के विजेताओं को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव-2023 में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा और राज्य स्तर के विजेता राष्ट्रीय स्तरीय युवा महोत्सव में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।जिला स्तरीय युवा महोत्सव-2023 में भाग लेने के इच्छुक युवा उपायुक्त कार्यालय परिसर हमीरपुर के निकट बचत भवन में स्थित नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय में या दूरभाष नंबर 01972-222271 और ईमेल आईडी nykhamirpur@gmail.com एनवाईकेहमीरपुर एट द रेट जीमेल डॉट कॉम पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *