Site icon NewSuperBharat

जोल सप्पड़ में चार दिन के लिए बंद रहेगी मुख्य सडक़

हमीरपुर / 13 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

 हमीरपुर-नादौन नेशनल हाईवे पर जोल सप्पड़ में मेडिकल कालेज कैंपस के लिए फुट ओवर पुल के निर्माण कार्य के चलते इस मार्ग पर 15 से 18 अप्रैल तक रात को 10 से सुबह 6 बजे तक यातायात बंद रहेगा।   इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी हेमराज बैरवा ने बताया कि जोल सप्पड़ में फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने के लिए हमीरपुर-नादौन नेशनल हाईवे के इस हिस्से पर वाहनों की आवाजाही को कुछ समय के लिए बंद रखा जाएगा तथा ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 15 से 18 अप्रैल तक रात को 10 से सुबह 6 बजे तक वाहन चालक निर्माणाधीन मेडिकल कालेज की साइट के बजाय त्रिशा कालेज और रंगस के पैट्रोल पंप के बीच शंकर सोहरी सडक़ से आवाजाही कर सकते हैं। उन्होंने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है। 

Exit mobile version