February 24, 2025

ब्वायज स्कूल में आयोजित किया जाएगा जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह

0

हमीरपुर / 03 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

76वां हिमाचल दिवस जिला हमीरपुर में भी 15 अप्रैल को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर के मैदान में आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन ने इस समारोह के लिए सभी तैयारियां आरंभ कर दी हैं। एडीसी जितेंद्र सांजटा ने सोमवार को यहां हमीर भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।एडीसी ने बताया कि परंपरा के अनुसार यह समारोह सुबह 11 बजे आरंभ होगा, जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा भव्य परेड की सलामी लेंगे।

इस परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, होमगाड्र्स, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स एंड गाइड्स की टुकडिय़ां मार्चपास्ट करेंगे। समारोह के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी लोक संस्कृति और देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। एडीसी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि ये सांस्कृतिक कार्यक्रम उच्च स्तर के होने चाहिए।

एडीसी ने आयोजन से जुड़े सभी विभागों, पुलिस और स्थानीय नगर परिषद के अधिकारियों को समारोह के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। बैठक में समारोह से संबंधित कई अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में एएसपी अशोक ठाकुर, सहायक आयुक्त पवन कुमार शर्मा, एसडीएम हमीरपुर मनीष कुमार सोनी, आरटीओ अंकुश शर्मा, डीआरडीए के परियोजना अधिकारी राजकुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *