December 23, 2024

आंगनवाड़ी कर्मचारियों को समझाया पाठशाला पूर्व शिक्षा का महत्व

0

हमीरपुर / 13 मार्च / न्यू सुपर भारत

आंगनवाड़ी कर्मचारियों को पाठशाला पूर्व शिक्षा के संबंध में प्रशिक्षित करने के लिए सोमवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टौणी देवी की ओर से एक कार्यशाला आयोजित की गई। ‘लर्न, प्ले, ग्रो’ प्रोजेक्ट के अंतर्गत सेसमी वर्कशॉप इंडिया, वेदांता और अनिल अग्रवाल फाउंडेशन तथा संवेदना सोसाइटी के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में क्षेत्र की 12 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया।

बाल विकास परियोजना अधिकारी सुकन्या कुमारी ने बताया कि लर्न, प्ले, ग्रो प्रोजेक्ट के अंतर्गत आंगनवाड़ी वर्कर्स का पहले चरण का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 12 आंगनवाड़ी वर्कर्स नंदघर में कार्य कर रही हैं और उनके केंद्रों में बच्चों की पाठशाला पूर्व शिक्षा के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गई है।

सुकन्या कुमारी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट नंदघर (आंगनवाड़ी केन्द्र) में लागू कराया जाएगा जिसका मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के विकास को पूर्व प्राथमिक शिक्षा द्वारा सुनिश्चित करना और आंगनवाड़ी वर्कर की पूर्व प्राथमिक शिक्षा और बच्चों के विकास से जुड़ी अहम मुद्दों पर अच्छी समझ विकसित करना है। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि इस एक दिवसीय प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सभी आंगनबाड़ी कर्मचारियों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा के महत्व से अवगत करवाना है। इनके अलावा उन्हें इस प्रोजेक्ट से जुड़े संसाधनों के प्रयोग के संबंध में भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *