December 23, 2024

सीएम के आशीर्वाद से एचपीटीयू को बनाएंगे आदर्श संस्थान : सुनील शर्मा बिट्टू

0

हमीरपुर / 13 मार्च / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (एचपीटीयू) हमीरपुर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आशीर्वाद से एक आदर्श संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा तथा संस्थान के परिसर में चरणबद्ध ढंग से ढांचागत विकास को गति प्रदान की जाएगी। सोमवार को विश्व इंजीनियरिंग दिवस के उपलक्ष्य पर एचपीटीयू के सम्मेलन हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों पर प्रदेश सरकार विशेष रूप से फोकस कर रही है। इनसे संबंधित योजनाओं के लिए प्रदेश सरकार बजट की कोई कमी नहीं रखेगी।

सुनील शर्मा बिट्टू ने एचपीटीयू के अधिकारियों से कहा कि वे इस संस्थान के लिए व्यापक एवं दीर्घकालिक योजनाएं तैयार करें। उन्होंने कहा कि संस्थान की ओर से प्राप्त होने वाली हर योजना एवं प्रस्ताव को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा तथा इनके लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान करवाया जाएगा। बीटैक कंप्यूटर साइंस का कोर्स आरंभ करने के लिए एचपीटीयू प्रबंधन को बधाई देते हुए सुनील शर्मा ने कहा कि संस्थान में अन्य कोर्सों के लिए भी उचित कदम उठाए जाने चाहिए, ताकि हिमाचल के युवाओं को अपने प्रदेश में ही बेहतरीन तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा की सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट सैल को भी मजबूत किया जाना चाहिए तथा आधुनिक दौर की जरुरतों के अनुसार विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जाना चाहिए। सुनील शर्मा ने कहा कि शिक्षा उनका प्रिय विषय रहा है और एचपीटीयू जैसे संस्थान से संबंधित हर मुद्दे के संबंध में वह मुख्यमंत्री को अवगत करवाएंगे तथा मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से यहां विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।  

इससे पहले सुनील शर्मा ने दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सुनील शर्मा का स्वागत करते हुए कुलपति प्रोफेसर शशि धीमान ने कहा कि एचपीटीयू में ढांचागत विकास और अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आने वाले समय में विश्वविद्यालय में नए कोर्स शुरू किए जाएंगे तथा शिक्षकों के पद भरे जाएंगे। कुलसचिव अनुपम ठाकुर ने मुख्य अतिथि, कुलपति और अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया तथा संस्थान की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी।कार्यक्रम में डीन (अकादमिक) प्रोफेसर जय देव, वित्त अधिकारी जगदीश चंद, सहायक रजिस्ट्रार सुरेंद्र शर्मा, अन्य अधिकारी, कांग्रेस के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *