November 25, 2024

रैपिड एंटीजन टैस्ट में हमीरपुर जिला में 36 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव ***आरटी-पीसीआर टैस्ट में जिला में 67 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव

0

हमीरपुर / 21 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

जिला में बुधवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 36 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि बुधवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 126 सैंपल लिए गए, जिनमें से 36 पाॅजीटिव निकले।


 उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 8 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। भोरंज के गांव बलोह में 4 लोग, बडैहर में 3, भारीं और वार्ड नंबर-7 हमीरपुर में 2-2 लोग पाॅजीटिव पाए गए हंै। जबकि, गांव अघार, मुंडखर, नारा, कुडाणा, सिरी, बलोर, पहलू, चुनवाल नामियाह, डुग्घा, हमीरपुर के वार्ड नंबर-2 गांधी चैक, वार्ड नंबर-11 बड़ू, वार्ड नंबर-8 हाउसिंग बोर्ड कालोनी, वार्ड नंबर-1 कृष्णानगर, गांव सेर स्वाहल, पंधेड़ और रोहलवीं में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है। इनके अलावा मयूर विहार दिल्ली का एक व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है।

आरटी-पीसीआर टैस्ट में जिला में 67 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव


जिला में बुधवार को आरटी-पीसीआर टैस्ट में 67 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि खग्गल क्षेत्र के गांव बरनार में 6 लोगों और नालटी क्षेत्र के गांव पलसन में 4 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।  
 गलोड़ खास, थान, सराहकड़ बजूरी और घुमारली में 3-3 लोग, बुधवीं, गुंडवीं, पुतड़ियाल क्षेत्र के गांव जंगल, भरमोटी, दड़ूही, अकराना, नैहलवीं, आलमपुर और मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 2-2 लोग पाॅजीटिव निकले हैं।
इनके अलावा गांव ठेरा, गगल, कुठारली, धमरोल, भुटलियार, जौड़े अंब, कसवाड़ क्षेत्र के गांव टेच, घट्टा पांगा, ठाणा, ठाणा ब्राह्मणा, कनोह, बलोह, हमीरपुर, आलमपुर क्षेत्र के गांव साई, बड़ू, लहड़ा, कश्मीर, ग्वालपत्थर, गलोट, गलोड़, हड़ेटा, कोटला, जोल कलां, गुभर, आलमपुर क्षेत्र के गांव ककरों, बेला और गांव बेहा में एक-एक सैंपल पाॅजीटिव पाया गया है।
-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *