November 25, 2024

उपायुक्त हमीरपुर ने की कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने के उपायों की समीक्षा ***कांटेक्ट ट्रेसिंग पर और अधिक बल देने के निर्देश

0

  हमीरपुर/ 06 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त देबश्वेता बनिक की अध्यक्षता में आज यहां कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने के दृष्टिगत जिला में किए जा रहे उपायों की समीक्षा हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया।


   उपायुक्त ने कहा कि पिछले कुछ समय से जिला में कोविड-19 संक्रमित मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। ऐसे में इसके प्रसार को नियंत्रित करने के लिए और भी ठोस कदम उठाए जाने आवश्यक हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे कांटेक्ट ट्रेसिंग पर अधिक ध्यान देते हुए संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की पहचान निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें और निगरानी तंत्र को भी सुदृढ़ करें। उन्होंने सेंपलिंग बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि विशेष तौर पर बाहरी राज्यों में समूह के तौर पर तीर्थ यात्रा या अन्य कारणों से गए लोगों के वापस लौटने पर उनकी तुरंत सैंपलिंग सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही विभिन्न समारोहों, धार्मिक व अन्य आयोजनों के उपरांत भी समूह के तौर पर लोगों के एहतियातन रेंडम सैंपल लिए जाएं। उन्होंने परिवहन विभाग को भी निर्देश दिए कि बसों व अन्य परिवहन वाहनों को अनुमति देने से पूर्व उन्हें सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं के बारे में अवगत करवाएं और साथ ही ऐसी यात्राओं की जानकारी जिला प्रशासन के साथ भी साझा करें।

   उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में विवाह शादियों के आयोजन व नवरात्रों इत्यादि को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरती जानी चाहिए। ऐसे आयोजनों के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए सभी उपमंडल अधिकारी (ना.) पंचायत स्तर पर निगरानी समितियों को सक्रिय करें। पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों तथा पंचायत कर्मियों व अन्य स्थानीय लोगों की संक्रमित व्यक्तियों के प्राथमिक व द्वितयिक संपर्कों की जानकारी जुटाने में मदद लें। इसके अतिरिक्त अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों तथा बाजारों में नो मास्क नो सर्विस की अनुपालना सुनिश्चित करवाएं। इसके लिए स्थानीय निकायों तथा संबंधित व्यापार मंडलों से भी सहयोग लें। सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों व दुकानों इत्यादि में नो मास्क नो सर्विस के पोस्टर चस्पां करवाएं।
 उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि मंदिरों इत्यादि में दर्शन के लिए बाहरी राज्यों व अन्य क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा कोविड-19 मानक संचालन प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित करवाने के लिए निगरानी तंत्र विकसित करें और अवहेलना करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई अमल में लाएं।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से कोविड-19 टीकाकरण को और तीव्र गति देने का भी आग्रह किया। देबश्वेता बनिक ने कहा कि आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लक्षित सूचना, शिक्षा एवं संपर्क अभियान चलाते हुए अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करें। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की निगरानी पर भी ध्यान दें और विशेष तौर पर बुजुर्ग संक्रमित व्यक्तियों को नियमित समय अवधि में निरंतर दूरभाष के माध्यम से कॉल करें और उनके स्वास्थ्य के बारे में बराबर जानकारी लेते रहें।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी, उपमंडल अधिकारी (नागरिक) हमीरपुर डॉक्टर चिरंजी लाल, भोरंज राकेश शर्मा, बड़सर प्रदीप कुमार, नादौन विजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *