हमीरपुर / 26 मार्च / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने शुक्रवार शाम को सुजानपुर के मुरली मनोहर मंदिर में पूजा-अर्चना करके होली उत्सव की परंपरा का निर्वहन किया। पूजा-अर्चना के बाद उपायुक्त ने बताया कि कोरोना संकट के कारण सुजानपुर के राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव सहित प्रदेश के सभी मेलों-उत्सवों के सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगाई गई है। इसलिए शुक्रवार को सुजानपुर के मुरली मनोहर मंदिर में केवल प्रतिकात्मक रूप से पूजा-अर्चना करके होली उत्सव की परंपरा का निर्वहन किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त के साथ सुजानपुर की एसडीएम शिल्पी बेक्टा, बीडीओ स्वाति डोगरा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।