Site icon NewSuperBharat

बबली देवी बनी जिला परिषद हमीरपुर की अध्यक्षा , नरेश कुमार दर्जी बने उपाध्यक्ष

हमीरपुर / 28 जनवरी / रजनीश शर्मा


वार्ड नंबर 3 दरोगण पति कोट से निर्वाचित बबली देवी को जिला परिषद हमीरपुर का अध्यक्ष चुना गया है, जबकि वार्ड नंबर 5 जंगलरोपा से निर्वाचित नरेश कुमार दर्जी को उपाध्यक्ष चुना गया है। वीरवार को जिला परिषद के सम्मेलन हॉल में हुए नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई। निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने बबली देवी और नरेश कुमार दर्जी के निर्वाचन की घोषणा की।

इससे पहले उपायुक्त ने जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ के तुरंत बाद परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया आरंभ की गई। इस दौरान बबली देवी को निर्विरोध अध्यक्ष और नरेश कुमार दर्जी को भी निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया।
  परिषद के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा, जिला परिषद के सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी हरबंस सिंह और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।


-0-
फोटो कैप्शन : जिला परिषद हमीरपुर के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलातीं उपायुक्त देवाश्वेता बनिक।

Exit mobile version