Site icon NewSuperBharat

हमीरपुर ज़िला में ग्राम पंचायतों के 5840 नामांकन पत्रों में से 5830 नामांकन सही *** जबकि 10 नामांकन पत्र हुए रद

Male hand holding megaphone with nominations speech bubble. Loudspeaker. Banner for business, marketing and advertising. Vector illustration

हमीरपुर   /  04 जनवरी

जिला की कुल 248 ग्राम पंचायतों में नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य सोमवार शाम को संपन्न हो गया। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि छंटनी के दौरान प्रधान पद के 2 नामांकन पत्र, उपप्रधान के 3 और पंचायत सदस्यों के 5 नामांकन पत्रों सहित कुल 10 नामांकन पत्र रद हो गए हैं। कुल 5840 नामांकन पत्रों में से 5830 सही पाए गए हैं।
 जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने बताया कि प्रधान पद के लिए कुल 1158 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। इनमें से विकास खंड बिझड़ी और नादौन की एक-एक पंचायत में एक-एक पर्चा रद हुआ है। उपप्रधान पद के लिए कुल 1454 पर्चे भरे गए थे। इनमें से बिझड़ी, सुजानपुर और बमसन ब्लॉक की एक-एक पंचायत में एक-एक पर्चा रद किया गया है। पंचायत सदस्यों के लिए कुल 3228 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। इनमें से विकास खंड नादौन और हमीरपुर में एक-एक तथा सुजानपुर ब्लॉक में 3 नामांकन पत्र रद हुए हैं।
-0-

Exit mobile version