बमसन पंचायत समिति के लिए दो दिनों में भरे 90 नामांकन
हमीरपुर / 01 जनवरी / रजनीश शर्मा पंचायती राज संस्थाओं के लिए हो रहे चुनावों के लिए लोगों में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है। बमसन पंचायत समिति के लिए दो दिनों में 90 नामांकन पत्र भरे गए। शनिवार को नामांकन पत्र भरने का आखिरी दिन है। चुनाव अधिकारी एवं तहसीलदार बमसन डाक्टर आशीष शर्मा ने बताया कि बीडीसी के लिए वीरवार को 34 तथा शुक्रवार को 56 नामांकन पत्र दाखिल हुए। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के दौरान कॉरोना नियमों की पूरी तरह से पालना सुनिश्चित की गई है।
देश राज सहित तीन ने भरे नामांकन
ग्राम पंचायत बारीं के प्रधान पद के लिए शुक्रवार को देश राज, रविन्द्र ठाकुर तथा सरवन कुमार ने नामांकन भरे। वहीं उपप्रधान के लिए रमन कुमार, हेमराज, राजीव कुमार,संजय कुमार सहित करीब आधा दर्जन उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतर चुके है। इससे पहले ग्राम पंचायत बारी में प्रधान पद के लिए सुनील कुमार ,वार्ड 1 झनिक्कर से वार्ड सदस्य के लिए सीमा देवी, शकुंतला देवी व शीला देवी , वार्ड 2 बारी से राजो देवी , चाहड़ वार्ड से हंस राज , नरेश कुमार व अनंत राम , वार्ड 4 छत्रैल से सोनू कुमारी व वार्ड 5 छत्रैल 2 से अंजना कुमारी ने वार्ड सदस्य के लिए नामांकन दाखिल कर चुुके हैं ।
देश राज और रविन्द्र ठाकुर के बीच कड़ा संघर्षग्राम पंचायत बारीं के प्रधान पद के लिए अभी तक उतरे चार उम्मीदवारों में देश राज और रविन्द्र ठाकुर के बीच कड़ा संघर्ष होने की संभावना है। पूर्व प्रधान देश राज की पकड़ बारीं और चाहड़ वार्ड में मजबूत मानी जा रही है जहां से 673 मतदाता मतदान करेंगे। वहीं रविन्द्र ठाकुर की नजर छत्रैल के दो वार्डों के कुल 505 मतों पर टिकी है। सरवन कुमार भी छत्रैल में अच्छी पकड़ होने के कारण रिज़ल्ट को उल्ट फेर करने की क्षमता रखते हैं। झनिक्कर वार्ड के 302 वोट सरवन, रविन्द्र एवं देश राज की जीत में अहम भूमिका अदा करेंगे।