हमीरपुर / 30 दिसम्बर / रजनीश शर्मा
हमीरपुर पुलिस ने इस साल फरवरी माह से फरार चल रहे आरोपी पवन कुमार पुत्र चतरू राम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से 37.9 किलोग्राम चूरा पोस्त की बरामदगी हुई थी लेकिन वह चालाकी से फरार हो गया था। पवन कुमार तहसील पधर, जिला मंडी उम्र 36 वर्ष के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 18 और 20 के तहत एफ आई आर नंबर 40/20 भोरंज पुलिस स्टेशन में दर्ज है। आरोपी एफआईआर दर्ज होने के समय फरार हो गया था। भोरंज पुलिस स्टेशन की टीम पवन कुमार को 29 दिसंबर को गिरफ्तार करने में सफल रही।
एसपी कार्तिकेन गोकुल चंद्रेन ने बताया कि इस मामले में शामिल नशीले पदार्थ की मात्रा 37.9 किलोग्राम है। केस के पंजीकरण के समय यह बरामद किया गया था। आरोपी को पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।