हमीरपुर उपायुक्त ने की चुनाव प्रबंधों की समीक्षा
हमीरपुर / 30 दिसंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवाश्वेता बनिक ने बुधवार को हमीर भवन में जिला के सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के साथ बैठक करके पंचायतीराज संस्थाओं की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पंचायत चुनावों की नामांकन प्रक्रिया, चुनाव चिह्न आवंटन, मतदान और अन्य सभी प्रक्रियाओं तथा इनसे संबंधित आवश्यक प्रबंधों को लेकर व्यापक चर्चा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों के सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित तमाम प्रक्रियाओं से अवगत करवाएं, ताकि इन प्रक्रियाओं के दौरान किसी भी तरह का संशय या अनावश्यक विवाद न हो। देवाश्वेता बनिक ने कहा कि जिला की सभी ग्राम पंचायतों में वीरवार से नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। सहायक निर्वाचन अधिकारियों को नामांकन प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके बावजूद अगर नामांकन प्रक्रिया के दौरान कहीं पर भी कोई विशेष परिस्थिति उत्पन्न होती है तो एसडीएम तुरंत सहायक निर्वाचन अधिकारियों का मार्गदर्शन करें। उपायुक्त ने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच और चुनाव चिह्नों के आवंटन के समय सहायक निर्वाचन अधिकारी विशेष सावधानी और पारदर्शिता बरतें तथा राज्य चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार ही कार्य करें।
उपायुक्त ने कहा कि चुनाव प्रचार और निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना भी सुनिश्चित की जाएगी। नामांकन के समय सभी उम्मीदवारों को भी इन दिशा-निर्देशों से अवगत करवाया जाना चाहिए, ताकि वे प्रचार के समय इन दिशा-निर्देशों का विशेष ध्यान रखें। मतदान केंद्रों पर भी कोविड-19 से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे।
इस अवसर पर एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केंद्रों, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची अतिशीघ्र एसपी कार्यालय को उपलब्ध करवा दें, ताकि आवश्यकतानुसार पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की जा सके। बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित अन्य पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
-0-
—