Site icon NewSuperBharat

पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय हमीरपुर नए भवन परिसर एवं शाखा कार्यालय दोसड़का का उद्घाटन सम्पन्न हुआ

हमीरपुर / 11 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :

पंजाब  नैशनल बैंक मंडल कार्यालय हमीरपुर द्वारा पी एल पी,आर.ए.एम. हमीरपुर (पीएनबी ऋण केंद्र)के नए भवन परिसर एवं  शाखा कार्यालय दोसड़का, जो कि ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए  उसी  भवन में स्थानांतरित किया गया, का उद्घाटन श्री अज्ञेय कुमार आज़ाद ,कार्यकारी निदेशक के कर कमलों द्वारा, श्रीमती रीता कौल अंचल प्रमुख शिमला,  श्री विनीष चावला, मंडल प्रमुख, हमीरपुर एवं श्री अनिल कुमार बाली,पीएलपी प्रमुख  की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।  दोनोंनये परिसर समस्तआधारभूत एवं तकनीकीसुविधाओं से युक्त है| इसअवसर पर सम्बंधित कार्यालय प्रमुख सहित अन्य स्टाफ एवं ग्राहक उपस्थित रहे|

इस अवसर पर श्रीआज़ाद ने सभी  को बधाई देते हुए उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को  बताया कि पीएलपी आर.ए.एम. में रिटेल , एग्रीकल्चर एवं एम एस एम ई सभी तरह  के ऋण प्रस्तावों का निष्पादन किया जाएगा | पी एल पी,आर.ए.एम. की  स्थापना का मुख्य उद्देश्य गुणवतापूर्ण ऋण  कार्य सम्पन्न करना तथा रिज़र्व बैंक द्वारा निर्धारित समय सीमा टर्न अराऊंड टाईम में ऋण  प्रस्तावों का निष्पादन  करना है 

 इसके साथ ही उन्होंने  यह उम्मीद भी की कि शाखाएं तथा पीएलपी मिल जुल कर आवंटित लक्ष्यों को पूरा करेंगे तथा  पंजाब नैशनल बैंक को नई उंचाईयों तक पहुंचायेंगे |

इस अवसर पर मंडल प्रमुख श्री विनीष चावला एवं पी एल पी ,आर.ए. एम.  प्रमुख श्री अनिल कुमार बाली ने श्री अज्ञेय कुमार आज़ाद,कार्यकारी निदेशक  एवं श्रीमती रीता कौल,अंचल प्रमुख  का हमीरपुर पधारने पर आभार व्यक्त किया

Exit mobile version