हमीरपुर / 10 दिसंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
हमीरपुर 10 दिसंबर। कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर सरकार एवं प्रशासन के विभिन्न दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने तथा आम लोगों को मास्क के प्रयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरुक करने के लिए जिले के सभी उपमंडलों में व्यापक अभियान लगातार जारी है।
वीरवार को भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने भी एसडीएम राकेश शर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ बस्सी तथा तरक्वाड़ी के भीड़भाड़ वाले बाजारों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों को मास्क का प्रयोग करने, आपस में कम से कम दो गज की दूरी कायम रखने तथा कहीं पर भी अनावश्यक भीड़ इकट्ठी न करने का आग्रह किया। इस दौरान विधायक ने मास्क के बगैर घूम रहे लोगों से ऐहतियात बरतने की अपील की तथा उन्हें मौके पर ही मास्क भी उपलब्ध करवाए।
उपायुक्त देवाश्वेता बनिक के निर्देशानुसार जिले के अन्य उपमंडलों में भी अधिकारी बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं। शादी व अन्य सामाजिक समारोहों में भी कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए आयोजन स्थलों के औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं। इसी अभियान के तहत नादौन के मुख्य बाजार में भी वीरवार को अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किए। इस दौरान मास्क के बगैर पकड़े गए लोगों को कड़ी चेतावनी दी गई तथा उन्हें मास्क बांटे गए। इसी प्रकार हमीरपुर, सुजानपुर और बड़सर उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में भी अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किए।
-0-
फोटो कैप्शन : बस्सी और तरक्वाड़ी बाजार में मास्क बांटती विधायक कमलेश कुमारी।