Site icon NewSuperBharat

हमीरपुर जिला में 25 से आरंभ होगा हिम सुरक्षा अभियान : उपायुक्त ***कोरोना, टीबी और कुष्ठ रोग के साथ-साथ गैर संक्रामक रोगों की भी होगी जांच

हमीरपुर / 18 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :

कोरोना, टीबी और कुष्ठ रोग के साथ-साथ मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं हृदय रोग जैसे गैर संक्रामक रोगों से ग्रस्त लोगों का पता लगाने के लिए प्रदेश भर में आरंभ किए जा रहे हिम सुरक्षा अभियान के तहत हमीरपुर जिला में भी सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति का गठन कर लिया गया है। उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने बुधवार को समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए इस अभियान की रूपरेखा तय की।


  उन्होंने बताया कि 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत जिला की लगभग 4 लाख 85 हजार की आबादी कवर की जाएगी। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग और आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, आंगनबाड़ी वर्कर्स और आशा वर्कर्स की टीमें फील्ड में जाकर कोरोना, टीबी और कुष्ठ रोग के साथ-साथ मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं हृदय रोग जैसे गैर संक्रामक रोगों से ग्रस्त लोगों की जानकारी एकत्रित करेंगी। अभियान के दौरान लोगों को इन बीमारियों विशेषकर कोरोना के बारे में जागरूक भी किया जाएगा। उन्हें पंफलेट बांटे जाएंगे तथा कोरोना और अन्य रोगों से संबंधित टैस्ट करवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हिम सुरक्षा अभियान को सफल बनाने तथा शत-प्रतिशत लोगों को कवर करने के लिए खंड स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर लें और सभी टीमों को प्रशिक्षण प्रदान करें। देवाश्वेता बनिक ने कहा कि अभियान के दौरान लोगों की जांच के साथ-साथ जागरूकता और उनकी काउंसलिंग पर भी विशेष जोर दिया जाना चाहिए, ताकि इन बीमारियों से ग्रस्त सभी लोगों का डाटा एकत्रित हो सके और उनके टैस्ट एवं उपचार जल्द शुरू हो सके। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों के अलावा सभी कैमिस्ट की दुकानों में भी पोस्टर, पंफलेट व जागरूकता संबंधी संदेश प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।


  इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने हिम सुरक्षा अभियान के लक्ष्यों की जानकारी दी, जबकि अभियान के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने अभियान की रूपरेखा का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में एडीएम जितेंद्र सांजटा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एचसी शर्मा और सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
-0-

Exit mobile version