December 23, 2024

प्रदेश के विकास को गति देंगे धौलासिद्ध और लुहरी प्रोजेक्ट : अनुराग सिंह ठाकुर

0

हमीरपुर / 08 नवम्बर / राजन चब्बा

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को टौणीदेवी  में 31 लाख रुपए की लागत से निर्मित सराय भवन और सामुदायिक भवन का उदघाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना संकट से निपटने के प्रदेश सरकार का भरपूर सहयोग किया है। केंद्र सरकार ने प्रदेश को 50 साल के लिए 450 करोड़ रुपये का ब्याजमुक्त ऋण  दिया है। केंद्र सरकार ने कुल्लू-शिमला की 210 मैगावाट की लुहरी जलविद्युत परियोजना और नादौन-सुजानपुर की 66 मैगावाट जलविद्युत परियोजना को मंजूरी दी है। इनके निर्माण से हजारों लोगों को रोजग़ार मिलेगा वहीं प्रदेश सरकार की आय में भी वृद्धि होगी।


  अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के 80 करोड़ लोगों को 8 माह के लिए मुफ्त में राशन उपलब्ध करवाया है। करोड़ोंं महिलाओं को गैस सिलेंडर मुफ्त उपलब्ध करवाए तथा उनके जन-धन खातों में हजारों करोड़ रुपये डाला है। किसानों की आय दोगुणी करने के लिए कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी निर्णय लिए जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने कृषि विभाग और एपीएमसी को मिलकर किसानों की आय बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि एपीएमसी बनाने का लाभ तब होगा जब किसानों को उनसे लाभ मिले। इसलिए एपीएमसी हमीरपुर में भी ऐसी व्यवस्था की जाए कि किसानों की सब्जियां या अनाज यहीं पर बिक सके और दाम भी अच्छा मिले। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों से किसान अब अपनी उपज बेचने के लिए स्वतंत्र हो गए हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के कौशल विकास और उन्हें अपना उद्यम लगाने के लिए प्रेरित करने के लिए सरकार ने कई योजनाएं आरंभ की हैं। युवाओं को इन योजनाओं का लाभ उठा कर स्वरोजगार एवं उद्यमशीलता को अपनाना चाहिए।
इससे उन्हें रोजगार भी मिलेगा और वे दूसरों को रोजगार देने वाले भी बनेंगे। इससे पहले टौणीदेवी पहुंचने पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का भाजपा कार्यकर्ताओं व युवा मोर्चा के सदस्यों सहित व्यापार मंडल टौणीदेवी, मंदिर कमेटी टौणीदेवी व  पंचायत  प्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया।

माता टौणीदेवी मंदिर कमेटी के प्रधान धर्म सिंह चौहान ने अनुराग ठाकुर का स्वागत किया। वही व्यापार मंडल व मंदिर कमेटी ने अनुराग ठाकुर को समानित भी किया। इस दौरान एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा, सुजानपुर मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, जि़ला महामंत्री अभय वीर लवली, मंडल महामंत्री अनिल शामा, बीडीसी चेयरमैन बमसन शुभाष चंद, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य  महिला मोर्चा सुमन चौहान, महिला मोर्चा सुजानपुर मंडल अर्चना चौहान, मीडिया प्रभारी अंकुश शर्मा, एसडीएम हमीरपुर चिरंजी लाल, तहसीलदार बमसन डॉ आशीष शर्मा और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *