8-9 नवंबर को कई उदघाटन-शिलान्यास करेंगे अनुराग सिंह ठाकुर

हमीरपुर / 07 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर 8 और 9 नवंबर को हमीरपुर जिले के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान कई उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
प्रवास कार्यक्रम के अनुसार अनुराग सिंह ठाकुर 7 नवंबर शाम को ऊना से समीरपुर पहुंचेंगे। 8 नवंबर को वह सुबह करीब दस बजे सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के टौणी देवी में सामुदायिक भवन का उदघाटन करेंगे। इसके बाद वह करीब साढे ग्यारह बजे श्रम एवं रोजगार विभाग की योजनाओं के लाभार्थियों को सामान वितरित करेंगे।
लगभग 2 बजे अनुराग सिंह ठाकुर सुजानपुर में बस स्टैंड के पास खोखों की जगह लाखों की लागत से बनने वाली पक्की दुकानों और पैवेलियन का शिलान्यास करेंगे। इसी दिन शाम को वह गांव री के पशु औषधालय का लोकार्पण और कुठेड़ा चौक पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के अंतर्गत बनने वाली री-पटलांदर सडक़ का भूमि पूजन करेंगे।
9 नवंबर को अनुराग सिंह ठाकुर सुबह साढे नौ बजे उपायुक्त कार्यालय परिसर हमीरपुर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। दोपहर बाद वह नादौन विधानसभा क्षेत्र के कांगू में शूटिंग रेंज और अमतर में नादौन-बेला सडक़ का उदघाटन करेंगे।