Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने की जनमंच की तैयारियों की समीक्षा

????????????????????????????????????

हमीरपुर / 04 नवम्बर  / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारली में 8 नवंबर को आयोजित किए जाने वाले जनमंच कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को यहां हमीर भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
  इस अवसर पर देवाश्वेता बनिक ने कहा कि कोरोना संकट के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने इस बार जनमंच के आयोजन के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

लोहारली में आयोजित किए जाने वाले जनमंच में इन दिशा-निर्देशों की अक्षरश: अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने एसडीएम बड़सर और आयोजन से जुड़े अन्य अधिकारियों को जनमंच आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और सर्दी-जुकाम, बुखार जैसे लक्षणों वाले लोगों को जनमंच में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आयोजन स्थल पर लोगों के बीच पर्याप्त दूरी कायम रखने के अलावा पंडाल में सेनिटाइजर्स तथा थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।


  उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि जनमंच के दौरान लोगों के विभिन्न प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज तैयार करने तथा विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए स्थापित किए जाने वाले काउंटरों के बीच भी पर्याप्त दूरी होनी चाहिए। इन काउंटरों पर अनावश्यक भीड़ इकट्ठी नहीं होनी चाहिए। देवाश्वेता बनिक ने कहा कि जनमंच के अंतर्गत आने वाली सभी आठ ग्राम पंचायतों में प्री-जनमंच आयोजित किए जा रहे हैं। विभागीय अधिकारी अधिकांश जनसमस्याओं का समाधान प्री-जनमंच में ही करने का प्रयास करें। इसके अलावा इन पंचायतों में विभागीय योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए भी अधिकारी और फील्ड कर्मचारी तेजी से कार्य करें।


  उपायुक्त ने कहा कि विभागीय अधिकारी फील्ड में जाकर अपने विभाग की योजनाओं तथा विकास कार्यों का जायजा लें, ताकि उन्हें विकास कार्यों एवं इनसे संबंधित जनसमस्याओं की वास्तविक स्थिति का पता चल सके।
  बैठक में जनमंच से संबंधित अन्य प्रबंधों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर बड़सर के तहसीलदार ने जनमंच की तैयारियों का विस्तृत ब्यौरा पेश किया। बैठक में एडीएम जितेंद्र सांजटा, सहायक आयुक्त राजकृष्ण ठाकुर, डीआरडीए के परियोजना अधिकारी केडीएस कंवर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version