हमीरपुर / 31 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती जिला हमीरपुर में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई।
इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित एक समारोह में उपायुक्त देवाश्वेता बनिक, पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा, एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान, सहायक आयुक्त राजकृष्ण ठाकुर और विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
अधिकारियों-कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल का बहुत बड़ा योगदान रहा है। देश की एकता और अखंडता को कायम रखना तथा इसकी मजबूती के लिए अपना योगदान देना हर भारतवासी का प्रथम कर्तव्य है। इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति समर्पण की शपथ भी दिलाई।