November 23, 2024

क्लस्टर स्तर पर स्थापित होंगे कूड़ा संयंत्र

0

हमीरपुर / 17 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

ठोस व तरल अवशिष्ट कचरा प्रबंधन के लिए हमीरपुर जिला में क्लस्टर स्तर पर समीरपुर, डिडवीं टिक्कर, मति टिहरा व भरमोटी खुर्द में स्थान चयनित कर लिए गए हैं। यह जानकारी जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने जिला स्तरीय स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की प्रथम तिमाही बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। इस बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिला में सोक पिटों और सामुदायिक शौचालयों तथा कलस्टर स्तर पर ठोस व तरल अवशिष्ट कचरा प्रबंधन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जाने वाले संयंत्रों के निर्माण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।


  जिला परिषद अध्यक्ष ने बताया कि हमीरपुर जिला ने स्वच्छ भारत मिशन में पिछले पांच वर्षों में काफी अच्छा काम किया है। इस मिशन के अंतर्गत जिला को पिछले पांच वर्षों में 27 करोड़ रुपये मिले हैं, जिसमें से 20.52 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि ठोस व तरल अवशिष्ट कचरा संयंत्र स्थापित करने के लिए विकास खंड हमीरपुर के मति टिहरा, नादौन के भरमोटी खुर्द, भोरंज के डिडवीं टिक्कर और बमसन के समीरपुर में स्थान चिह्नित किए गए हैं। अगले माह तक इनके निर्माण संबंधी प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।


 राकेश ठाकुर ने कोरोना संकट के दौरान स्कूलों के खुलने पर जल शक्ति विभाग को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए वहीं उन्होंने उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक को स्कूलों में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था बनाने को भी कहा। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15, 2015-16 और 2016-17 में जो राशि व्यय नहीं हुई है उसे अब पंचायतों से वापिस लेकर कलस्टर स्तर पर बनने वाले संयंत्रों पर व्यय किया जाएगा।


  मिशन के अंतर्गत जिला में लंबित पड़ी धनराशि का कड़ा नोटिस लेते हुए जिला परिषद अध्यक्ष ने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को यह धनराशि तुरंत खर्च करने के निर्देश दिए तथा इस संबंध में खंड विकास अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा।
  बैठक के दौरान एडीएम जितेंद्र सांजटा ने स्कूलों में पानी की स्टोरेज क्षमता को बढ़ाने का निर्देश दिया ताकि कोरोना से बचाव के लिए हाथ धोने में ज्यादा पानी के इस्तेमाल होने पर इसकी कमी न हो। बैठक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी कमल देव सिंह कंवर ने विभिन्न मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।  

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के राज्य समन्वयक संजीव राणा, जिला पंचायत अधिकारी, विभिन्न खंडों के बीडीओ, उच्चतर शिक्षा विभाग के उपनिदेशक, जल शक्ति विभाग और कृषि विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *