November 23, 2024

गौ अभयारण्य के कार्य में लाएं तेजी : एडीएम*** साप्ताहिक बैठक में एडीएम ने दिए निर्देश, कई अन्य मुद्दों की भी समीक्षा

0

हमीरपुर 05 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ ।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा ने लोक निर्माण विभाग और पशु पालन विभाग के अधिकारियों को सुजानपुर के निकट खैरी में निर्माणाधीन गौ अभयारण्य के कार्य में तेजी लाने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को हमीर भवन में आयोजित साप्ताहिक बैठक मंडे मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए जितेंद्र सांजटा ने कहा कि बेसहारा पशुओं की समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है और गौ अभयारण्य के निर्माण को प्राथमिकता दे रही है। इसलिए खैरी में गौ अभयारण्य के कार्य में देरी नहीं होनी चाहिए।


  मेडिकल कालेज हमीरपुर की नई साइट पर निर्माण कार्यों को गति प्रदान करने के लिए एडीएम ने कालेज प्रबंधन और वन विकास निगम के अधिकारियों को निर्माण स्थल से पेड़ों को हटाने की प्रक्रिया 15 अक्तूबर से पहले पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज के लिए प्रस्तावित नए कैंपस से सरकारी स्कूल को हटाने तथा इसके लिए नई जगह का चयन एवं इसके हस्तांतरण की प्रक्रिया भी तेजी से पूरी होनी चाहिए। गलोड़ क्षेत्र के गांव ब्राहलड़ी में अटल आदर्श विद्यालय की स्थापना और इसके लिए भूमि के चयन को लेकर भी एडीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की। एडीएम ने विभिन्न स्कूलों में क्षतिग्रस्त भवनों और शौचालयों की मरम्मत के कार्यों तथा इनसे संबंधित प्रस्तावों के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।


   बैठक में हमीरपुर शहर में कचरे के सही निष्पादन के मुद्दे पर भी व्यापक विचार-विमर्श किया गया। एडीएम ने कहा कि कचरे के निष्पादन की एवज में मेडिकल कालेज अस्पताल से वसूली जाने वाले शुल्क की लंबित धनराशि शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी। शहर में या इसके आस-पास मीट मार्केट तथा स्लॉटर हाउस के लिए अलग जमीन चिह्नत की जाएगी। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग की कॉलोनी और भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के म्यूजियम के लिए भी शीघ्र ही जमीन चिह्नत कर दी जाएगी।


    बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान, सहायक आयुक्त राजकृष्ण ठाकुर, डीएसपी रेणु और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *