हमीरपुर / 29 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि, पशु पालन और मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगभग 72 प्रतिशत लोग कृषि से जुड़े हुए हैं और इनमें से अधिकांश छोटे किसान हैं। आय बढ़ाने के लिए इन्हें पारंपरिक खेती के साथ-साथ बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन और कृषि से संबंधित अन्य गतिविधियों से भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए विभिन्न विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में संयुक्त रूप से मेले आयोजित करेंगे, ताकि किसानों को घरद्वार पर ही कृषि और इससे संंबंधित अन्य गतिविधियों की तकनीकी जानकारी मिल सके तथा वे अपने आय बढ़ाने में सक्षम हो सकें।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार हर छोटे किसान की सालाना आय कम से कम दो लाख रुपये तक करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। कम लागत में अधिक से अधिक पैदावार के लिए किसानों को वैज्ञानिक एवं गुणवत्तायुक्त खेती की ओर प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय विभिन्न फसलों के उन्नत बीज हिमाचल में ही तैयार किए जाएंगे।
हाल ही में संसद में पारित किए गए किसानों से संबंधित बिलों की चर्चा करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन बिलों के माध्यम से किसानों के हित में एक और ऐतिहासिक निर्णय लिया है। किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें बिचौलियों के चंगुल से मुक्त करने की दिशा में ये बिल मील का पत्थर साबित होंगे।