December 26, 2024

जानें, Hamirpur जिला में सोमवार को कितने लोग निकले कोरोना (Corona) पाॅजीटिव

0

हमीरपुर 28 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ ।

जिला में सोमवार को 15 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। आरटी पीसीआर टैस्ट में इनके पाॅजीटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 13 लोग कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के प्राथमिक संपर्क के कारण पाॅजीटिव आए हैं।  


 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि प्राथमिक संपर्क के कारण संक्रमित हुए लोगों में नादौन के गांव बेला के 9 लोग 55 वर्षीय व्यक्ति, 50 वर्षीय महिला, 62 वर्षीय व्यक्ति, 56 वर्षीय महिला, 5 वर्षीय बच्ची, 48 वर्षीय व्यक्ति, 72 वर्षीय व्यक्ति, 42 वर्षीय महिला और 45 वर्षीय महिला शामिल है। ये सभी लोग पहले ही गृह संगरोध में रखे गए थे। सुजानपुर के वार्ड नंबर-एक के तीन लोग 57 वर्षीय महिला, 62 वर्षीय व्यक्ति और 38 वर्षीय महिला तथा तहसील हमीरपुर के कुठेड़ा क्षेत्र के गांव टिब्बी की 70 वर्षीय महिला भी प्राथमिक संपर्क के कारण संक्रमित हुई है।


  इनके अलावा सुजानपुर थाना के एक 34 वर्षीय व्यक्ति और भोपाल से लौटे चैकी जम्वालां के गांव डोडरू के 36 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *