4 वार्डों में बनाए कंटेनमेंट जोन, 2 वार्डों से हटाई पाबंदियां
हमीरपुर / 26 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला की चार ग्राम पंचायतों के चार वार्डों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इनके अलावा पूर्व मेें कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत बनाल और नगर परिषद सुजानपुर के एक-एक वार्ड में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं। जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संंबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
पहले आदेश के अनुसार भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत कैहरवीं के वार्ड नंबर 3 गांव कैहरवीं में सिर्फ मीरा देवी का घर और ग्राम पंचायत टिक्करी मिन्हासां के वार्ड नंबर एक गांव सुंगरवाड़ में ज्ञान चंद का घर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। नादौन की ग्राम पंचायत बेला के वार्ड नंबर 5 गांव बेला में अमतर रोड की बाईं ओर टिल्लू की ओर जाने वाले रास्ते पर राकेश कुमार के घर से बबलू के घर तक और हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत कक्कड़ के वार्ड नंबर एक गांव तरोटा में शेर सिंह के घर से दुनी चंद के घर तक का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
जिलाधीश की ओर से जारी दूसरे आदेश के अनुसार सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत बनाल के गांव बाहलग और नगर परिषद सुजानपुर के वार्ड नंबर 7 जैन मोहल्ला में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं।