Site icon NewSuperBharat

पोषण अभियान में जिला परिषद हमीरपुर को मिला प्रशस्ति पत्र

हमीरपुर / 25 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को कुपोषण से बचाने तथा उनका सही पोषण सुनिश्चित करने के लिए देश भर में चलाए गए पोषण अभियान में जिला परिषद हमीरपुर ने भी सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने जिला परिषद की सराहना की है। 

शुक्रवार को जिला परिषद की बैठक से पहले महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एचसी शर्मा ने जिप अध्यक्ष राकेश ठाकुर को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृत्ति ईरानी की ओर से जारी प्रशस्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने परिषद के सभी सदस्यों को पोषण अभियान से संबंधित गतिविधियों की पुस्तिका भी भेंट की। 

परिषद की त्रैमासिक बैठक आरंभ होने से पहले अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने सभी सदस्यों तथा विभागीय अधिकारियों को पोषण अभियान को सफल बनाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी एचसी शर्मा ने बताया कि पोषण अभियान के तहत सितंबर महीने को देश भर में पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत हमीरपुर जिले में भी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Exit mobile version