Site icon NewSuperBharat

जिप और बीडीसी की धनराशि तुरंत जारी करें बीडीओ: राकेश ठाकुर

*जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में कई मुद्दों पर की गई व्यापक चर्चा **अवैध खनन के खिलाफ सरकार को एक प्रस्ताव भेजने का लिया निर्णय

हमीरपुर / 25 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हंैं कि वे जिला परिषद और बीडीसी सदस्यों की ओर से मंजूर की गई धनराशि को तुरंत संबंधित ग्राम पंचायतों को जारी कर दें, ताकि इस धनराशि को विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किया जा सके। शुक्रवार को जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए राकेश ठाकुर ने कहा कि जिप और बीडीसी सदस्य पंचायतीराज व्यवस्था की महत्वपूर्ण कड़ी हैं और ये हजारों लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इनकी ओर से जारी राशि को खर्च करने में अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए। 

त्रैमासिक बैठक के दौरान परिषद के सदस्यों की ओर से उठाए गए जनहित के कई मुद्दों पर विभागीय अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की गई। जिला की कुछ सडक़ों की बदहाली पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इन सडक़ों की मरम्मत के साथ-साथ इनके कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि अगर सडक़ किनारे नालियों के निर्माण या अन्य कार्यों में विभागीय अधिकारियों को स्थानीय जनता की ओर से कई समस्या आ रही है तो वे ऐसे मुद्दों को सुलझाने के लिए जिप सदस्यों की मदद ले सकते हैं। बैठक में जल जीवन मिशन और विभिन्न पेयजल योजनाओं से संंबंधित समस्याओं के अलावा विकास खंड बिझड़ी में गौसदन के निर्माण, ग्राम पंचायत मझेली में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन, बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट के माध्यम से हैंडपंप लगाने और बड़सर-मैहरे क्षेत्र में कूड़ा संयंत्र के लिए जगह चिह्नित करने सहित कई अन्य मुद्दे भी जिप सदस्यों ने उठाए। 

जिले की विभिन्न खड्डों और नदी-नालों में अवैध खनन का कड़ा नोटिस लेते हुए जिला परिषद ने इस संबंध में प्रदेश सरकार को एक प्रस्ताव भेजने का निर्णय भी लिया। परिषद के इस कार्यकाल की यह संभवत: अंतिम त्रैमासिक बैठक थी। इसलिए सभी सदस्यों और अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए राकेश ठाकुर ने कहा कि पांच वर्षों के दौरान सभी के सहयोग से परिषद ने सराहनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी जिला परिषद हमीरपुर नए मुकाम हासिल करेगी। 

बैठक में जिप उपाध्यक्ष चंदू लाल चौधरी और अन्य सदस्यों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित मुद्दे रखे। इस अवसर पर परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं एडीएम जितेंद्र सांजटा, सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी हरबंस सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version