6 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
हमीरपुर / 24 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला में वीरवार को 6 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि इनमें तीन महिलाएं शामिल है।
उन्होंने बताया कि बड़सर के गांव रैली में बिहार से आए 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क के कारण नादौन के गांव कोहला का 25 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है। ये दोनों युवक पहले ही गृह संगरोध में रखे गए थे।
भोरंज के गांव कैहरवीं की 51 वर्षीय महिला, टौणी देवी के टिक्कर खातरियां क्षेत्र के गांव डुंगी की 60 वर्षीय महिला, भोरंज के टिक्करी मिन्हासां क्षेत्र के गांव सुंगराड़ के 86 वर्षीय बुजुर्ग और कांगड़ा जिले की रक्कड़ तहसील के गांव नौरी की 49 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।