हमीरपुर / 23 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के चलते मानपुल-गौना करौर, बसारल जसोह सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 31 अक्तूबर तक बंद रहेगी। जिलाधीश हरिकेश मीणा ने यह आदेश जारी करते हुए बताया कि इस अवधि के दौरान वाहन चालक नादौन-बंगाणा सडक़, मानपुल-सेरा किटपल सडक़ या लिंक रोड गौना से आवाजाही कर सकते हैं।