December 26, 2024

6 वार्डों में बनाए कंटेनमेंट जोन, 3 में हटाई पाबंदियां

0

हमीरपुर / 23 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला की पांच ग्राम पंचायतों और नगर परिषद सुजानपुर के एक-एक वार्ड में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इनके अलावा पूर्व मेें कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए तीन ग्राम पंचायतों के तीन वार्डों के कुछ क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं। जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संंबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। 

पहले आदेश के अनुसार भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत मानवी के वार्ड नंबर 6 गांव मानवी में केवल लाल चंद का घर, ग्राम पंचायत पट्टा के वार्ड नंबर 5 गांव पट्टा में बलदेव दास पुत्र मूलराज का घर और बलदेव की 6 दुकानें, ग्राम पंचायत टिक्करी मिन्हासां के वार्ड नंबर एक गांव सुंगरवाड़ में केवल बलवंत सिंह के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसी प्रकार हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत टिक्कर बुहला के वार्ड नंबर एक गांव डुंगी में राजीव कुमार और संजीव कुमार के घर, नगर परिषद सुजानपुर के वार्ड नंबर एक में दुनी चंद राणा का मकान, उनके किरायेदार का आवास तथा स्व. जुगल किशोर का मकान, नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत मंझेली के वार्ड नंबर एक गांव बडेहड़ा में पक्का भरो चौक के आस-पास का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।   

जिलाधीश की ओर से जारी दूसरे आदेश के अनुसार बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत मोरसू सुल्तानी के वार्ड नंबर एक, नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत बेला के वार्ड नंबर 3 गांव बेला और नगर पंचायत नादौन के वार्ड नंबर एक गांव कोट को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। जिलाधीश ने बताया कि इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। संक्रमण के संभावित मामलों का पता लगाने के लिए इन क्षेत्रों में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान भी चलाया गया, लेकिन इस अभियान के दौरान भी संक्रमण का कोई मामला नहीं मिला। स्थिति की पूर्ण समीक्षा के बाद इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *