रैपिड एंटीजन टैस्ट में भोरंज के 6 लोगों समेत कुल 7 लोग निकले पाॅजीटिव
हमीरपुर / 22 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला में सात और लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मंगलवार शाम को प्राप्त रैपिड एंटीजन टैस्ट की रिपोर्टों में इनकी पुष्टि हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि मंगलवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों और मेडिकल कालेज में रैपिड एंटीजन टैस्टिंग के लिए कुल 96 सैंपल लिए गए, जिनमें से 7 की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।
पाॅजीटिव पाए गए लोगों में गांव भोरंज के 6 लोग 52 वर्षीय व्यक्ति, 24 वर्षीय युवक, 47 वर्षीय महिला, 24 वर्षीय युवक, 47 वर्षीय महिला और 21 वर्षीय युवक शामिल है। सातवां पाॅजीटिव मामला हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर 6 की 66 वर्षीय महिला का है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि रैपिड एंटीजन टैस्टिंग के लिए जिला के सभी स्वास्थ्य खंडों और मेडिकल कालेज से मंगलवार तक कुल 829 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 51 पाॅजीटिव पाए गए हैं।