भोजन में सभी पोषक तत्व का समावेश करें गृहिणियां: कमलेश कुमारी
*विधायक ने टिक्करी मिन्हासां में की पोषण अभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता
हमीरपुर / 22 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने महिलाओं से आग्रह किया है कि वे रसोई में भोजन तैयार करते समय उसमें सभी पोषक तत्व का समावेश करें। इससे उनके परिवार के सभी सदस्यों को संतुलित एवं पौष्टिक भोजन मिलेगा तथा वे स्वस्थ एवं सेहतमंद होंगे। पोषण अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत टिक्करी मिन्हासां में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कमलेश कुमारी ने यह अपील की।
उन्होंने कहा कि संतुलित एवं पौष्टिक भोजन लेकर हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। विधायक ने बताया कि महिलाओं और बच्चों में कुपोषण की समस्या को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में पोषण अभियान चलाया है और इसी अभियान के तहत सितंबर महीने को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। अभियान के तहत भोरंज विधानसभा क्षेत्र में भी कई जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
कमलेश कुमारी ने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में हर व्यक्ति को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए संतुलित आहार के साथ-साथ घर में ही उपलब्ध सामग्री एवं जड़ी-बूटियों के काढ़े का प्रयोग करना चाहिए। विधायक ने कहा कि कोरोना से घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन इससे बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ढाई वर्षों के दौरान भोरंज विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए करोड़ों रुपये की योजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई है। क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है तथा भोरंज अस्पताल में डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों के पद भरे गए हैं।
इस अवसर पर विधायक ने बेटी है अनमोल योजना के तहत क्षेत्र की कन्याओं को 12-12 हजार रुपये की एफडी के दस्तावेज वितरित किए। इन कन्याओं में मानवी, सिमरन, अंशिका, शिवान्या, सोनाक्षी, हर्षिका, मनस्वी, कनिका और प्रांजल शामिल है। विधायक ने पोषण अभियान के दौरान सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाली सर्कल सुपरवाइजर चमन लता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश कुमारी, आंगनबाड़ी सहायिका बीना देवी, नर्स पुष्पावती और आशा वर्कर कमला कुमारी को 5100-5100 रुपये के नकद ईनाम दिए।
इससे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी हुक्म चंद शर्मा और बाल विकास परियोजना अधिकारी जीत राम चौधरी ने विधायक और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा पोषण अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। भाजपा मंडल महामंत्री अशोक कुमार और चमन लाल ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान बीडीसी सदस्य सुरेशां देवी, स्थानीय पंचायत प्रधान रेखा कुमारी, उपप्रधान पवन कुमार और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।