November 23, 2024

ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए विशेष ग्राम सभाओं की तिथियां तय

0

हमीरपुर 21 सितंबर /  न्यू सुपर भारत न्यूज़

15वें वित्त आयोग के प्रावधानों के अनुसार ग्राम पंचायत विकास योजना एवं शैल्फ तैयार करने के लिए हमीरपुर जिला की सभी 229 पंचायतों में भी ग्राम सभाओं की विशेष बैठकें आयोजित की जाएंगी।


  उपायुक्त हरिकेश मीणा ने जिला की सभी ग्राम सभाओं की बैठकों के लिए तिथियां निर्धारित कर दी हैं। उन्होंने बताया कि इन बैठकों में सभी लाईन-डिपार्टमेंट्स के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है, ताकि इन विभागों के सहयोग से वर्ष 2021-22 के लिए विस्तृत योजना तैयार की जा सके।

ग्राम सभाओं की बैठकों के लिए उपायुक्त द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार

 13 अक्तूबर को ग्राम पंचायत बनाल, अमरोह (हमीरपुर विकास खंड), आघार, अम्मण, बल्ह बिहाल और ग्राम पंचायत अमलैहड़ की ग्राम सभा होगी।
14 को बैरी, अणु, अमरोह (भोरंज विकास खंड),  बधानी, बल्याह, बधारन,
15 को बीड़-बगेहड़ा, बजूरी, बडैहर, बफड़ीं, बणी, बढेड़ा
16 को चबूतरा, बल्ह, बाहन्वीं, बगवाड़ा, बड़ाग्रां, बलडूहक
17 को चलोह, बस्सी झनियारा, भकेड़ा, बजड़ोह, बड़सर, बड़ा
18 को चमियाणा, ब्राहलड़ी, भलवाणी, बजरोल, भैल, बसारल
19 को दाड़ला, चंगर, भौंखर, बलोह, भकरेड़ी, बटराण
20 को डेरा, देई का नौण, भोरंज, बराड़ा, बिझड़ी, बैहरड़
21 को धमडिय़ाणा, दरोगण पत्ती कोट, भुक्कड़, बारीं, चकमोह, बेला
22 को जंगल, दड़ूही, धमरोल, भेरड़ा, दलचेहड़ा, भदरोल
23 को जोल, धनेड़, धीरड़, भटेड़, दांदड़ू, भदरूं
24 को करोट, फरनोल, घरसाहड़, बोहणी, दंदवीं, भरमोटी खुर्द
25 को खैरी, जंगलरोपा, हनोह, चंबोह, धबडिय़ाणा, भूंपल
26 को लंबरी, ख्याह लोहाखरियां, जाहू, चमनेड़, धंगोटा, बूणी
27 को पनोह, कुठेड़ा, झरलोग, चारियां दी धार, गारली, चौड़ू
28 को पटलांदर, ललीण, कड़ोहता, डाडू, घंगोट कलां, दंगड़ी
29 को रंगड़, मझोग सुल्तानी, कक्कड़ (भोरंज), दरबियाड़, घोड़ीधबीरी, धनेटा
30 को री, मति टीहरा, करहा, दाड़ी, ग्यारह ग्रां, फस्टे
31 को सपाहल, नाल्टी, खरवाड़, धलोट, जजरी, गाहली
एक नवंबर को टीहरा, नारा, लगमनवीं, धनवां, जमली, गलोड़ खास
2 को नेरी, लुद्दर महादेव, धरोग, ज्योली देवी, गौना
3 को रोपा, महल, दिम्मी, झंजयानी, ग्वाल पत्थर
4 को सासन, मुंडखर, डुग्गा, जौड़े अंब, घलूं
5 को सेर बलौणी, नंधन, गसोता, कलौण, गोईस
6 को टिब्बी, पांडवीं, गवारडू, कलवाल, हड़ेटा
7 को पपलाह, दांदड़ू, कनोह, हथोल
8 को पट्टा, कक्कड़ (बमसन खंड), करेर, जलाड़ी
9 को सधरियां, काले अंब, करसाई, जसाई
10 को साहनवीं, कंज्याण, कठियाणा, झलाण
11 को ताल, कैहरवीं, क्याराबाग, जोल सप्पड़
12 को डिडवीं टिक्कर, खनौली, कुलेहड़ा, कलूर
17 को टिकरी मिन्हासा, कोट लांगसा, लोढर, कमलाह
18 को उखली, लंबलू, महारल, कण्डरोला प्लासी
19 को नाडसीं, मक्कड़, करौर
20 को पंधेड़, मोरसू सुल्तानी, कश्मीर
21 को पंजोत, ननावां, किटपल
22 को पटनौण, पाहलू, कोहला
23 को पौहंज, पत्थलियार, कोटला चिल्लियां
24 को समीरपुर, रैली, लाहड़ कोटलू
25 को सराहकड़, सकरोह, लहड़ा
26 को स्वाहल, समैला, मैड़
27 को सिकांदर, समताना कलां, मलग
28 को टपरे, सठवीं, मझेली
29 को टिक्कर बुहला, सौर, मंझयार
30 को उहल, सौहारी, मण
एक दिसंबर को उटपुर, टिक्कर राजपूतां, मनसाई
2 को टिप्पर, नौहगीं
3 उसनाड़ कलां, पनियाली
4 को पनसाई, 5 को फाहल, 6 को पुतडिय़ाल, 7 को रैल, 8 को रंगस, 9 को सनाही, 10 को सपड़ोह, 11 को सरेड़ी और 12 दिसंबर को ग्राम पंचायत उटप की ग्राम सभा होगी।
-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *