November 23, 2024

3 पंचायतों के 4 वार्डों में बनाए कंटेनमेंट जोन

0

हमीरपुर / 18 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला की 3 ग्राम पंचायतों के 4 वार्डों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संंबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए है। 

आदेश के अनुसार हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत फरनोहल के वार्ड नंबर एक गांव घरान में अभिषेक शर्मा, बलवंत कुमार और तारा चंद के घर तथा इसी पंचायत के वार्ड नंबर 4 गांव घरान-2 में अरुणा के घर से हंसराज के घर तक का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इनके अलावा नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत गलोड़ खास के वार्ड नंबर एक गांव बुधवीं में चौक से 100 मीटर दूर दाईं ओर सलौणी-गलोड़ सडक़ पर केवल सुरेंद्र सिंह का घर और ग्राम पंचायत बड़ा के वार्ड नंबर 7 गांव जांगली में लिंक सडक़ के पास ज्योति प्रकाश के घर से सुनीता देवी के घर तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।     

कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति अथवा वाहन बाहर से भीतर या भीतर से बाहर नहीं आ-जा सकेगा। सरकारी तथा आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी। लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाईयां, रसोई गैस सिलैंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा घर-द्वार पर ही की जाएगी। इन क्षेत्रों में आगामी आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल अथवा वाहन से यात्रा कर सकेगा। न तो इधर-उधर घूमेगा और न ही सडक़ पर या किसी सार्वजनिक स्थल पर खड़ा हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *