हमीरपुर जिला में 54 लोग किए डिस्चार्ज

हमीरपुर / 17 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला के कोविड केयर सेंटर और समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र में उपचाराधीन कुल 54 लोगों को वीरवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि इनमें से 51 लोग एनआईटी परिसर में स्थापित कोविड केयर सेंटर में और 3 लोग समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र भोटा में उपचाराधीन थे।