Site icon NewSuperBharat

भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के बैचवाइज टीजीटी साक्षात्कार 28 से 30 सितंबर तक

हमीरपुर / 17 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

टीजीटी कला, टीजीटी नॉन मेडिकल और टीजीटी मेडिकल की बैचवाइज भर्ती के तहत हमीरपुर जिला में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित उम्मीदवारों के साक्षात्कार 28, 29 और 30 सितंबर को होंगे। इन पदों के लिए केवल अध्यापक पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवार ही पात्र हैं।

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने बताया कि 28 सितंबर को टीजीटी कला, 29 को टीजीटी नॉन मेडिकल और 30 सितंबर को टीजीटी मेडिकल के साक्षात्कार लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालयों से प्राप्त सूचियों के अनुसार साक्षात्कार के लिए सभी पात्र उम्मीदवारों को पत्र भेज दिए गए हैं। इनकी सूची प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की वैबसाइट डीडीईईएचएमआर डॉट ओआरजी डॉट इन पर भी उपलब्ध करवा दी गई है।  इसी वैबसाइट पर बायोडाटा फार्म भी अपलोड किया गया है। पात्र उम्मीदवारों को यह बायोडाटा फार्म डाउनलोड करके भरना होगा। 

टीजीटी कला के भूतपूर्व सैनिक आश्रित सामान्य वर्ग के पदों के लिए वर्ष 2003 के बैच तक, एससी वर्ग में 2006 और एसटी वर्ग में 2011 के बैच तक के उम्मीदवारों को बुलाया गया है। इसी प्रकार नॉन मेडिकल के भूतपूर्व सैनिक आश्रित सामान्य वर्ग के पदों के लिए वर्ष 2004 के बैच तक, ओबीसी वर्ग में 2006, एससी में 2018 और एसटी में वर्ष 2019 के बैच तक कॉल लैटर भेजे गए है। 

टीजीटी मेडिकल के भूतपूर्व सैनिक आश्रित सामान्य वर्ग के पदों के लिए वर्ष 2009 के बैच तक, एससी में 2017 और एसटी में वर्ष 2019 के बैच तक के उम्मीदवार बुलाए गए है। अधिक जानकारी के लिए प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222749 पर संपर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version