हमीरपुर, 14 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ ।
उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में आज यहां हमीर भवन में साप्ताहिक समीक्षा बैठक (मंडे मीटिंग) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान घर-घर तक पोषण संदेश पहुंचाने की शपथ भी दिलाई गई। उपस्थित जनों ने सही पोषण-देश रोशन का नारा सार्थक करने और पौष्टिक आहार, साफ पानी और सही प्रथाएं अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने की प्रतिज्ञा ली।
महिला एवं बाल विकास विभाग सितंबर, 2020 के महीने को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मना रहा है। उपायुक्त ने कहा कि जन आंदोलन एवं सामुदायिक जुटाव पोषण अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक घटक है। इस बार पोषण माह में गंभीर रूप से कुपोषित (एसएएम) बच्चों और उनके प्रबंधन तथा पोषक तत्वों से भरपूर पौधे लगाने के लिए पोषण वाटिकाएं बनाए जाने, बच्चों को जन्म से शुरूआती एक हजार दिनों के दौरान अच्छे पोषण के रूप में स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने तथा युवा महिलाओं व बच्चों में खून की कमी को दूर करने के उपायों से जुड़ी गतिविधियों पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने विभाग से आग्रह किया कि वे डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग कर अधिक से अधिक लोगों तक यह संदेश प्रसारित करें।
बैठक में मदवार विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण से जुड़े छिटपुट मुद्दों से संबंधित विभिन्न औपचारिकताएं समय रहते पूर्ण करने के निर्देश कॉलेज प्रबंधन एवं संबंधित विभागों को दिए। उन्होंने उपायुक्त कार्यालय परिसर के समीप पार्किंग कार्य को गति देने और भाषा-संस्कृति विभाग के माध्यम से निर्मित किए जाने वाले संग्रहालय के लिए भूमि आवंटन संबंधी औपचारिकताएं भी शीघ्र पूर्ण करने का आग्रह किया।
बैठक में खनन विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि गत सप्ताह जिला में अवैध खनन से जुड़े विभिन्न मामलों में 9 चालान काटे गए। उपायुक्त ने कोविड-19 महामारी के प्रसारण को फैलने से रोकने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर बचाव व सावधानियों से संबंधित प्रचार-प्रसार करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय प्रशासन को दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जितेंद्र सांजटा, सहायक आयुक्त श्री राजकृष्ण, उपमंडलाधिकारी (ना.) हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।