December 27, 2024

उपायुक्त ने की हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं परीक्षा एवं नीट प्रवेश परीक्षा के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा

0

*अभ्यर्थी कोविड-19 महामारी से बचाव संबंधी सावधानियों का रखें ध्यानः हरिकेश मीणा

हमीरपुर / 10 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ 

उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में आज यहां उनके कार्यालय कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी रविवार को आयोजित की जा रही हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं (प्रारम्भिक) परीक्षा तथा नेशनल इलीजिबिल्टी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की गई।

श्री हरिकेश मीणा ने कहा कि यह दोनों परिक्षाएं रविवार, 13 सितंबर, 2020 को आयोजित की जा रही हैं। जिला मुख्यालय सहित सभी उपमंडलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नीट प्रवेश परीक्षा दोपहर बाद 2.00 बजे से प्रारंभ होगी, मगर अभ्यर्थियों का प्रातः 11.00 बजे से ही परीक्षा केंद्रों में चरणबद्ध प्रवेश आरंभ हो जाएगा। इसके लिए हमीरपुर शहर में लगभग 6700 अभ्यर्थियों हेतु 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एचएएस (प्रारंभिक) परीक्षा प्रातः 10.00 से दोपहर 12.00 बजे तक तथा दोपहर बाद 2.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए हमीरपुर में 8 केंद्र, बड़सर उपमंडल में दो, नादौन में तीन, सुजानपुर में एक तथा भोरंज उपमंडल में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में लगभग 3500 अभ्यर्थियों के भाग लेने की संभावना है, जिनमें से हमीरपुर उपमंडल में 1584, बड़सर में 484, नादौन में 559, सुजानपुर में 267 तथा भोरंज में 588 अभ्यर्थी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 महामारी से बचाव संबंधी सभी उपायों एवं सावधानियों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए। अभ्यर्थियों को निश्चित दूरी, मास्क पहनने, स्वच्छता इत्यादि के नियमों का पालन करना होगा। उनके लिए पेयजल की उचित व्यवस्था के साथ-साथ सेनेटाईजर व हाथ धोने के लिए पानी एवं साबुन इत्यादि की भी समुचित व्यवस्था की जाए। सार्वजनिक स्पर्श वाले स्थानों जैसे सीढ़ियों की रेलिंग, दरवाजे के हैंडल इत्यादि को सेनेटाईज करने के लिए भी उचित प्रबंध करें।

उन्होंने सभी एसडीएम से आग्रह किया कि वे स्वयं परीक्षा केंद्रों का दौरा कर सभी व्यवस्थाओं का समय रहते निरीक्षण कर लें। अभ्यर्थियों के साथ आने वाले वाहनों की पार्किंग इत्यादि के लिए भी स्थान चिह्नित करें। इसमें पुलिस विभाग की ओर से भी अपेक्षित सहयोग का आग्रह उन्होंने किया। जहां संभव हो अथवा आवश्यकतानुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र इत्यादि की जानकारी से संबंधित संकेत चिह्न भी लगाए जाएं।

बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जितेंद्र सांजटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार सकलानी, सहायक आयुक्त श्री राजकृष्ण, एसडीएम हमीरपुर डॉ. चरंजी लाल, सुजानपुर श्रीमती शिल्पी बेक्टा, भोरंज श्री राकेश कुमार तथा नादौन श्री विजय कुमार, उप निदेशक (उच्च शिक्षा) दिलवरजीत चंद्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *