विकास कार्यों का निरंतर निरीक्षण करें खंड विकास अधिकारी, बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट एक सप्ताह में करें प्रेषितः हरिकेश मीणा
*उपायुक्त ने बैठक में की ग्रामीण विकास कार्यक्रमों की समीक्षा
हमीरपुर / 9 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में आज यहां उपायुक्त कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में ग्रामीण विकास कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें जिला के विकास खंड अधिकारियों सहित पंचायतीराज विभाग से जुड़े अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने कहा कि सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्यवन के लिए खंड विकास अधिकारियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। सभी बीडीओ फील्ड में जाकर विकास कार्यों का निरंतर निरीक्षण करें और साप्ताहिक आधार पर इनकी प्रगति की समीक्षा भी करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी कार्यों के प्रति जुनून पैदा करें और अपने कार्यक्षेत्र में लोगों की जरूरतों के अनुरूप विकास कार्य संपन्न करवाएं। दो वर्ष से पुराने कार्यों को पूर्ण करने में विशेष रूची दिखाएं और इनकी प्रगति रिपोर्ट भेजना भी सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सभी विकास खंड बरसात के मौसम में बारिश से हुए नुकसान की सूची तैयार कर एक सप्ताह में प्रेषित करें। इसके लिए पटवारी व पंचायत सचिवों के माध्यम से जानकारी एकत्र करें। इसके लिए आवश्यकता अनुसार अनुपूरक सेल्फ जारी करने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा से संबंधित कार्यों के प्रति लोगों को शिक्षित एवं जागरूक भी करें।
बैठक में कहा गया कि जिला में वर्ष 2020-21 में अभी तक मनरेगा के अंतर्गत लगभग 17 करोड़ 34 लाख रुपए व्यय किए जा चुके हैं। इस वित्त वर्ष में 12,14,290 कार्यदिवस के लक्ष्य के विपरीत अभी तक 6,31,865 कार्य दिवस अर्जित किए जा चुके हैं। हमीरपुर जिला में मनरेगा के अंतर्गत समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित किया गया है और 99.15 प्रतिशत की उपलब्धि के साथ जिला पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर है।
जिला में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क मुरम्मत योजना के अंतर्गत लगभग 98 लाख रुपए जारी किए गए हैं। इसमें से अभी तक लगभग 64 लाख रुपए व्यय कर लिए गए हैं और 25 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं जबकि 20 का कार्य प्रगति पर है। पंचवटी योजना के अंतर्गत सुजानपुर खंड के दारला व टिहरा वार्ड-5 तथा भोरंज खंड के लुद्दर महादेव में कार्य प्रारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री एक बीघा योजना के अंतर्गत जिला में अगस्त, 2020 तक 491 कार्य प्रगति पर हैं। इस योजना के अंतर्गत अभी तक स्वयं सहायता समूहों की 1698 सदस्यों ने आवेदन किया है। मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना के अंतर्गत प्रथम बैच में नादौन खंड में पारंपरिक बांस कार्य तथा बिझड़ी में पारंपरिक बर्तन बनाने की कला पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
बैठक में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राजीव आवास मरम्मत योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना, मुख्यमंत्री लोकभवन व प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना इत्यादि के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की गई।
इस अवसर पर उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्री के.डी. कंवर, जिला पंचायत अधिकारी हरबंस सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।