हमीरपुर / 8 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने मंगलवार को भोरंज उपमंडल के गांव मनोह के प्रगतिशील किसान एवं राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मानित पृथी चंद के मशरूम प्लांट का दौरा किया।
बागवानी विभाग के अधिकारियों के साथ मशरूम प्लांट में पहुंचे उपायुक्त ने पृथी चंद, उनके परिजनों तथा कर्मचारियों से मशरूम उत्पादन के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रोडक्शन यूनिट और बीज एवं खाद तैयार करने की यूनिट का बारीकी से मुआयना किया। पृथी चंद और उनके परिजनों की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस प्रगतिशील किसान परिवार ने अपने आप में एक मिसाल कायम की है।
उपायुक्त ने पृथी चंद से आग्रह किया कि वे अन्य किसानों को भी मशरूम उत्पादन से जोड़ें तथा उन्हें स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार खेती में नए प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। उपायुक्त ने बागवानी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में जाकर आम किसानों को खेती में तकनीक के प्रयोग तथा विभाग की योजनाओं के माध्यम से नकदी फसलों की पैदावार एवं आय बढ़ाने की दिशा में कार्य करें।
इस अवसर पर उपायुक्त के साथ बागवानी विभाग के उपनिदेशक डाॅ. सुरेश शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।