December 27, 2024

गसोता में विकसित होगा स्वीमिंग पूल, पंचवटी पार्क बनेगा : डीसी हमीरपुर

0


हमीरपुर / 07 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ ।

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा है कि हमीरपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गसोता मंदिर के परिसर, पुराने तालाब तथा इसके आस-पास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए एक व्यापक कार्य योजना तैयार की जा रही है, जिसे जनसहयोग से कार्यान्वित किया जाएगा। सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों और मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ गसोता मंदिर परिसर एवं तालाब के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने यह जानकारी दी।  


  हरिकेश मीणा ने कहा कि मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ गसोता के तालाब का संरक्षण एवं संवद्र्धन किया जाएगा। इसे एक बड़े स्वीमिंग पूल के रूप में विकसित किया जाएगा। स्वीमिंग पूल के कार्य एवं संचालन के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी। इस कमेटी के माध्यम से ही सभी निर्माण कार्य पूरे किए जाएंगे तथा स्वीमिंग पूल का संचालन भी यही कमेटी करेगी। यह कमेटी जनसहयोग से विभिन्न निर्माण कार्यों को अंजाम देगी। उन्होंने कहा कि स्वीमिंग पूल बनने से यहां बच्चों को तैराकी के लिए एक सुरक्षित, स्वच्छ एवं सुव्यस्थित स्थान उपलब्ध होगा। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यहां बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होंगी।


उपायुक्त ने कहा कि मंदिर परिसर में पंचवटी पार्क भी विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त ने सौंदर्यीकरण एवं संवद्र्धन कार्यों को लेकर स्थानीय पंचायत प्रधान सुदर्शन चंद, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दुनी चंद और अन्य पदाधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की।
 उन्होंने इसकी कार्य योजना के संबंध में एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान, खंड विकास अधिकारी, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता नीरज भोगल, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता और अन्य अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
-0- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *