हमीरपुर जिला में रविवार को 20 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव, 18 हुए ठीक
हमीरपुर, 06 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ ।
जिला में रविवार को 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी लोग पहले ही गृह संगरोध में रखे गए थे। जिला में 18 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं।
मुुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि संक्रमित लोगों से प्राथमिक संपर्क के कारण 12 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। इनमें बड़सर के गांव समताना चैक की 42 वर्षीय महिला, समताना की 17 वर्षीय युवती, हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर 4 की 15 वर्षीय लड़की, 27 वर्षीय युवक, 52 वर्षीय व्यक्ति और 57 वर्षीय महिला, हमीरपुर के ही वार्ड नंबर 5 की छह वर्षीय बच्ची, जानसू क्षेत्र के गांव शुकरियाह की 35 वर्षीय महिला, किटपल क्षेत्र के गांव भवरान का 52 वर्षीय व्यक्ति और 42 वर्षीय महिला, बड़ा क्षेत्र के गांव चमराल की 30 वर्षीय महिला और 64 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।
सेकेंडरी संपर्क के कारण बड़ा क्षेत्र के गांव चमराल की ही 34 वर्षीय महिला और कलूर क्षेत्र के गांव गारनी का 38 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित हुआ है। अमृतसर से लौटे तहसील बड़सर के गांव खरोटा डाकघर कोदरा के 46 वर्षीय व्यक्ति, बद्दी से आई तहसील बड़सर के गांव कुरियाह की 29 वर्षीय महिला, गांव गुवारडू में मध्य प्रदेश से आए 21 वर्षीय युवक, तहसील हमीरपुर के गांव लिंगवीं में चंडीगढ़ से लौटी 62 वर्षीय महिला, गलोड़ क्षेत्र के गांव दुधाना में उत्तर प्रदेश से आए 16 वर्षीय लड़के और गांव कलूर में बिहार से आई 22 वर्षीय युवती की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है।