22 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव, एक मरीज हुआ स्वस्थ
हमीरपुर / 5 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला में शनिवार को 22 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि इनमें से 10 लोग बिहार से आए हैं और इन्हें गृह संगरोध में रखा गया था। इनमें बेला क्षेत्र के गांव टिल्लू में आए 25, 24, 20, 19, 18 और 19 वर्षीय छह युवक शामिल हैं। धनेटा के गांव भादरूं में बिहार से आए 40 वर्षीय व्यक्ति और 36 वर्षीय महिला तथा गांव चोड़ू में भी बिहार से आया 26 वर्षीय व 21 वर्षीय युवक भी पाॅजीटिव पाया गया है।
जलाड़ी क्षेत्र के गांव हरमंदर में प्राथमिक संपर्क के कारण चार लोग 24 वर्षीय युवती, 4 वर्षीय बच्ची, 36 वर्षीय व्यक्ति और 21 वर्षीय युवक संक्रमित हुआ है। प्राथमिक संपर्क के कारण पाॅजीटिव आए अन्य लोगों में तहसील हमीरपुर के गांव दरोगण के दो लोग 70 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक और 8 वर्षीय बच्चा, नादौन के गांव सेरी का 47 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।
कालका से आए बड़सर उपमंडल के पठलियार क्षेत्र के गांव चंबेह का 34 वर्षीय व्यक्ति, गांव थालाकना डाकघर जोल लांबरी के 42 वर्षीय व्यक्ति, सुजानपुर के वार्ड नंबर 2 के 26 वर्षीय व 21 वर्षीय युवक, झालां क्षेत्र के गांव जसोह के 41 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि समर्पित कोविड केयर स्वास्थ्य केंद्र में उपचाराधीन एक मरीज ठीक भी हुआ है।