हमीरपुर के नरदेव राणा को मिला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार
*राष्ट्रपति की ओर से उपायुक्त हरिकेश मीणा ने प्रदान किया पुरस्कार
हमीरपुर / 5 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर इस वर्ष हमीरपुर जिला के शिक्षक नरदेव राणा को भी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। कोरोना संकट के चलते इस बार राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन ही आयोजित किया गया। उपायुक्त कार्यालय परिसर हमीरपुर के वीडियो कांफ्रेंसिंग केंद्र में इस समारोह का सीधा प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त हरिकेश मीणा ने नरदेव राणा को राष्ट्रपति की ओर से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया। नरदेव राणा को बधाई देते हुए उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संकट के कारण इस वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ही आयोजित किया गया। इस संबंध में जिला प्रशासन को शिक्षा मंत्रालय की ओर से पहले ही दिशा-निर्देश मिले थे। इन्हीं दिशा-निर्देशों के अनुसार हमीरपुर जिला के नरदेव राणा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया है।
शिक्षा विभाग में लगभग 22 वर्षों से अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान कर रहे नरदेव राणा वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्याड़ में रसायन शास्त्र के प्रवक्ता के रूप में कार्यरत हैं। शिक्षक के रूप में बेहतरीन सेवाओं के लिए उन्हें राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया है। उपायुक्त हरिकेश मीणा के अलावा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अन्य अधिकारियों ने भी नरदेव राणा को बधाई दी।