7 लोग निकले पाॅजीटिव
हमीरपुर / 04 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला में शुक्रवार को 7 और लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। इनमें से तीन लोग बिहार और दो उत्तर प्रदेश से आए थे, जबकि दो लोग प्राथमिक संपर्क के कारण संक्रमित हुए हैं। इन सभी लोगों को पहले ही गृह संगरोध में रखा गया था।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि गांव बड़सर में उत्तर प्रदेश से आए 42 और 58 वर्षीय व्यक्ति पाॅजीटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क के कारण बड़सर के गांव रोपा राजपूतां के 22 वर्षीय युवक और 25 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। धनेटा क्षेत्र के गांव बखरूं में बिहार से आया 23 वर्षीय युवक, 18 वर्षीय युवक और 11 वर्षीय लड़का भी संक्रमित पाया गया है।