Site icon NewSuperBharat

हमीरपुर जिला के चार नगर निकायों के लिए आरक्षित वार्डों की प्रस्तावित सूची घोषित, उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ड्रॉ ऑफ लॉट्स पद्धति से किया गया चयन

हमीरपुर / 4 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ 

हमीरपुर जिला के चार नगर निकायों नगर परिषद हमीरपुर व सुजानपुर से एक-एक वार्ड तथा नगर पंचायत नादौन में दो वार्डों एवं नगर पंचायत भोटा में तीन वार्डों का महिला आरक्षित वार्डों के चयन के लिए भाग्य पत्रक (ड्रॉ ऑफ लॉट्स) पद्धति से प्रस्ताव किया गया। उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा ने आज यहां हमीर भवन में इन वार्डों के आरक्षण के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।

भाग्य पत्रक पद्धति से नगर परिषद हमीरपुर में वार्ड नंबर-03 तथा नगर परिषद सुजानपुर में वार्ड नंबर-06 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित करने हेतु प्रस्तावित किए गए। इसी प्रकार नगर पंचायत नादौन में वार्ड नंबर-02 तथा वार्ड नंबर-04 सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित करने का प्रस्ताव किया गया। नगर पंचायत भोटा में वार्ड नंबर-01 अनुसूचित जाति महिला के लिए तथा वार्ड नंबर-02 व वार्ड नंबर-07 सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित करने के लिए प्रस्तावित किए गए हैं।

आरक्षण की प्रक्रिया अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, सहायक आयुक्त, जिला राजस्व अधिकारी और उपायुक्त कार्यालय के विधि अधिकारी तथा चारों नगर निकायों के प्रमुख लोगों की उपस्थिति में पूर्ण की गई।

इस प्रक्रिया के उपरांत अब नगर परिषद हमीरपुर में वार्ड नंबर एक, पांच, छह व नौ सामान्य महिला के लिए, वार्ड नंबर-तीन अनुसूचित जाति महिला के लिए, वार्ड नंबर- दो अनुसूचित जाति सदस्य के लिए आरक्षित करने तथा वार्ड नंबर-चार, सात, आठ, दस व ग्यारह अनारक्षित रखना प्रस्तावित है।

नगर परिषद सुजानपुर में वार्ड नंबर- एक, दो तथा पांच सामान्य महिला के लिए, वार्ड नंबर-छह अनुसूचित जाति महिला के लिए, वार्ड नंबर-तीन अनुसूचित जाति सदस्य के लिए आरक्षित करने तथा वार्ड नंबर- चार, सात, आठ व नौ अनारक्षित रखना प्रस्तावित है।

नगर पंचायत नादौन में वार्ड नंबर-एक अनुसूचित जाति महिला के लिए तथा वार्ड नंबर- दो व चार सामान्य महिला के लिए आरक्षित करने, जबकि वार्ड नंबर- तीन, पांच, छह व सात अनारक्षित रखने का प्रस्ताव है।

इसी प्रकार नगर पंचायत भोटा में वार्ड नंबर-दो व सात सामान्य वर्ग महिला के लिए, वार्ड नंबर-एक अनुसूचित जाति महिला के लिए, वार्ड नंबर-पांच अनुसूचित जाति सदस्य के लिए आरक्षित करने तथा वार्ड नंबर- तीन, चार व छह अनारक्षित रखने का प्रस्ताव है।

Exit mobile version