9 लोगों ने जीती कोरोना की जंग
हमीरपुर / 1 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला में 9 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि मंगलवार को इन सभी 9 लोगों की फाॅलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
उन्होंने बताया कि स्वस्थ हुए लोगों में टौणी देवी तहसील के गांव मंढियार का 58 वर्षीय व्यक्ति और गांव तरक्वाड़ी का 55 वर्षीय शामिल है। ये दोनों लोग समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र भोटा में उपचाराधीन थे।
बड़सर के गांव सौर की 28 वर्षीय महिला, सलौणी के 35 वर्षीय व्यक्ति, सुजानपुर तहसील के गांव अतरू पनेह की 21 वर्षीय युवती, करोट क्षेत्र के गांव सरोल के 35 वर्षीय व्यक्ति, जंदड़ू क्षेत्र के गांव थान टिक्कर के 22 वर्षीय युवक, टौणी देवी तहसील के गांव बराड़ा के 40 वर्षीय व्यक्ति और हमीरपुर के निकटवर्ती गांव लालहड़ी के 37 वर्षीय व्यक्ति की फाॅलोअप रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। ये सभी लोग एनआईटी परिसर में स्थापित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थे। अब इन्हें घर भेजने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।