December 26, 2024

हि. प्र. पूर्व सैनिक निगम (हिमपैस्को) द्वारा पिछले एक वर्ष के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों से अवगत

0

हमीरपुर / 1 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम (हिमपैस्को) के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि उन्होंने दिनांक 31 अगस्त 2020 को माननीय मुख्यमन्त्री हि. प्र. श्री जय राम ठाकुर जी से मुलाकात की और उनको हि. प्र. पूर्व सैनिक निगम (हिमपैस्को) द्वारा पिछले एक वर्ष के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों से अवगत करवाया।

इसके अतिरिक्त राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्डों, संस्थानों, उपक्रमों में आउटसोर्स आधार पर पूर्व सैनिकों के लिए सुरक्षा व अन्य सेवाओं में नौकरी के अवसर बढ़ाने के बारे में भी चर्चा की गई जिस पर माननीय मुख्यमन्त्री महोदय ने सकारात्मक आश्वासन दिया। इसके बाद अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक ने माननीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोगता मामलों के मन्त्री श्री राजिन्द्र गर्ग से मुलाकात की और उनके साथ हि. प्र. के पूर्व सैनिकों के ट्रकों को सीमेंट फैक्ट्रीयों के अलावा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम की दूसरी गतिविधियों/कार्यकलापों में भी लगाने व बढ़ाने के बारे में चर्चा की गई जिस पर उन्होंने सकारात्मक कार्यवाही करने का विश्वास दिया। बाद में अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य ,बागवानी व सैनिक कल्याण मन्त्री श्री महेंद्र सिह ठाकुर जी से मिले और हिमपैस्को की गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में उन्हें विस्तार से अवगत करवाया, साथ में विस्तार पूर्वक निम्नलिखित मदों पर चर्चा की गई:-

1 हि. प्र. सरकार के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न विभागों, बोर्डों, संस्थाओं तथा राज्य सरकार के उपक्रमों में हिमपैस्को के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा पूर्व सैनिकों को सुरक्षा व अन्य सेवाओं में नौकरी के अवसर उपलब्ध करवाये जाएं व पूर्व सैनिकों को आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाया जाए क्योंकि ज्यादातर पूर्व सैनिक थ्पहीजपदह थ्वतबमे से सम्बन्ध रखते हैं और उनमें अनुशासन का अन्तर्निहित गुण होता है। सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों में से 90 प्रतिशत पूर्व सैनिक 35 से 42 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते है। इतनी युवा आयु में सेवानिवृत्त होने के पश्चात् जब उन्हें बच्चों को उच्च शिक्षा देने और अन्य समाजिक दायित्वों को पूरा करने की आवश्यकता होती है तब उसको अपने परिवार के उत्थान के लिए पुनः रोजगार की आवश्यकता होती है। राज्य के ज्यादातर पैदल सेना से होने के कारण वह सुरक्षा व अन्य सेवाओं और टैक्नीकल सेवाओं जैसी सेवाओं के लिए ज्यादा उपयुक्त होते हैं।

2 ज्यादातर पूर्व सैनिक घर/जिले के नजदीक ही नौकरी करना चाहता है क्योंकि सेना की नौकरी के दौरान वह पूरी अवधि में घर से बाहर ही रहता है। निगम भी पूर्व सैनिकों को ज्यादा से ज्यादा नौकरी बाहर के जिलों में जैसेः किन्नौर, शिमला, कुल्लु, चम्बा इत्यादि जिलों में प्रदान करता है। इसलिए अध्यक्ष महोदय ने मन्त्री को बताया कि निगम को अस्पतालों, शिक्षा सस्ंथानों व दुसरे सरकारी विभागों में भी सिक्योरटी व अन्य सेवाओं का कार्य दें ताकि पूर्व सैनिकों को अपने घर/जिले के नजदीक ही नौकरी मिल सके।

3 मन्त्री महोदय ने कहा हि0 प्र0 सरकार हिमपैस्को को पैट्रोल पम्प खोलने के लिए जमीन लीज पर देगी ताकि निगम अपनी आय के स्त्रोतों को और बढ़ा सके।
4 इसके अलावा राज्य के पूर्व सैनिकों के ट्रकों और डम्परों को छभ्।प् थ्वनत स्ंदम के कार्यों में भी लगाया जाए ताकि इस कार्य से भी पूर्व सैनिकों को रोजगार मिल सके।
5 हि. प्र. के पूर्व सैनिकों के ट्रकों को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम तथा हि0 प्र0 में स्थापित विभिन्न विभागों/बोर्डों/निगमों जैसे उद्योग विभाग, हि0 प्र0 वन विकास निगम, बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ विकास प्राधिकरण (बी.बी.एन.डी.) इत्यादि में ढुलाई के कार्य हेतु हिमपैस्को के माध्यम से लगाया जाए। जल शक्ति विभाग में भी पानी की पाईपों का ढुलाई का कार्य भी निगम के माध्यम से करवाये जाने का भी आश्वासन दिया। इस सम्बन्ध में निगम को विभाग को प्रस्ताव देने को कहा।
6 ए.सी.सी. लिमिटिड, बरमाणा से क्लींकर की ढुलाई का हिस्सा निगम को दिलवाने का भी मन्त्री महोदय ने आश्वासन दिया।
7 अध्यक्ष महोदय ने अग्रह किया कि प्रदेश सरकार के अन्तर्गत विभिन्न विभागों, बोर्डो, संस्थाओं एवं राज्य सरकार के उपक्रमों में हि. प्र. के पूर्व सैनिकों को निगम के माध्यम से अन्य ज्मबीदपबंस मतअपबमे में भी नियुक्त किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *